केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एंव डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार मे मत्स्यपालन, पशुपालन एंव डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान की अध्यक्षता में हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. संजीव कुमार बालियान ने कहा कि जिले में विकास कार्यक्रमों में स्थिति बेहद संतोषजनक है, इसी का परिणाम है कि विकास कार्यक्रमों में मुजफ्फरनगर ने केंद्र व प्रदेश सरकार की प्रत्येक महत्वाकांक्षी योजना में शानदार प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी के उत्साहपूर्ण नेतृत्व में जिले की पूरी टीम ने पूरी ऊर्जा के साथ कड़ी मेहनत की उसी का प्रतिफल है कि मुजफ्फरनगर जिले पर पीएम व सीएम की सीधी नजर है। अधिकारियों ने ज़िले की बेहतरी के लिए पूरी शिद्दत से काम किया है। उन्होंने अपेक्षा की कि जनपद में विकास यात्रा का सिलसिला इसी प्रकार जारी रहेगा, आगे भी अच्छे परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी को कोई मार्गदर्शन या सहयोग की अपेक्षा हो तो उसे निसंकोच उनसे बात करके प्राप्त कर सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव का सर्वे कराएं जिन गांव में योजनाओं का आच्छादन कम है उन्हें सूचीबद्ध का तेजी से विकास कार्यक्रमों से जोड़े।
उन्होने कहा कि हर एक पात्र लाभार्थियो को इन योजनाओ का लाभ मिलना चाहिये अगर किसी योजनाओ मे किसी अधिकारी ने पात्र लाभार्थियो को लाभ नही दिया गया तो सम्बंधित अधिकारीयो कि जॉच करा कर कठोर कार्यवाही करायेगे। उन्होने जलनिगम अधियासी अभियंता से पूछा कि जिले मे कितनी योजना चल रही है उनके द्वारा बताया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम के अन्तर्गत 29 परियोजनाएं चल रही है, कुछ पूर्ण हो गयी है अपूर्ण पर कार्य चल रहा है वो कम समय मे पूर्ण कर ली जायेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर घर तक नल से जल 2024 पहुंचाया जाएगा, यह शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी परियोजनाओं के नियमित अनुश्रवण एवं समीक्षा के निर्देश दिए।
बैठक का संचालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम), पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पीएम आवास योजना (सभी के लिए मकान शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीएम कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास वृद्धि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल, पीएम उज्जवला आदि योजनाओं की कार्यप्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में समिति के नामित सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व उनके प्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए समाधान के बारे में विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव ने मिलकर बैठक की अध्यक्षता कर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सहित समस्त जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को हर एक पात्र लाभार्थियो को इन योजनाओ का लाभ दिया जायेगा ओर जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिए गये उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन से ही हर योजनाओं में जनपद ने बेहतर परफार्मेंस दिया है। आपके मार्गदर्शन एवं स्नेह से ही मुजफ्फरनगर बेहतर जनपद के रूप में स्थापित होगा।
इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग के स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विक्रम सिंह सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल र्निवाल एंव चेयरमेन ब्लाक प्रमुख एंव जन प्रतिनिधि समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।