शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा श्रीराम कॉलेज के बीएससी कृषि के पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बीएससी AG के पंचम सेमेस्टर के छात्र अनुप सिंह ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनमोल सैनी ने 77.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और सुभम शर्मा 70.5 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. आदित्य गौतम ने कहा की यह छात्रों की लगन तथा कठोर परिश्रम का फल है। उन्होंने कहा कि कृषि हमारे देश की नीव है और देश की अर्थव्यवस्था में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान अदा करती है। हमें इसको मजबूत करने के लिए एक अच्छे ज्ञान की जरुरत है। मुझे आशा है कि भविष्य मेें भी सभी छात्र कृषि के क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। महाविद्यालय के डीन डॉ. विनीत शर्मा सहित प्रवक्ता डॉ. कटार सिंह, मुकुल, आबिद, श्रेया, हिमांशु गौतम आदि ने भी छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बीएससी AG के पंचम सेमेस्टर में श्रीराम कॉलेज के अनुप सिंह बने टॉपर
byHavlesh Kumar Patel
-
0