राजस्व विभाग के कण्डम वाहनों की सार्वजनिक नीलामी 29 सितंबर को

शि.वा.ब्यूरो,मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने सूचित किया है कि राजस्व विभाग के कण्डम (निष्प्रयोज्य) वाहनों की सार्वजनिक नीलामी करायी जानी है।
उन्होंने बताया है कि जिन वाहनों की सार्वजनिक नीलामी करायी जानी है, उनमें एम्बेसेडर कार संख्या- यू0पी0 12एजी 0333 मॉडल २०११, टाटा स्पेसियो/सूमो संख्या-यू0पी0 12एजी 0269 मॉडल 2011, टाटा स्पेसियो/सूमो संख्या-यू0पी0 12एजी 0164 मॉडल 2007 है। उन्होंने बताया है कि सभी वाहनों की सार्वजनिक नीलामी वाहन जैसे जहाँ है, के आधार पर कलक्ट्रेट सभा कक्ष में 29 सितंबर को अपरान्ह 2-00 बजे की जायेगी। उन्होंने बताया है कि वाहन की नीलामी की शर्ते किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10-00 बजे से सायं 4-00 बजे तक नाजिर सदर कलक्ट्रेट के पास देखी जा सकती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post