यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए जनपद में 10 अग्रसारण केन्द्र निर्धारित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। तहसील क्षेत्र के राजकीय कन्या विद्यालय भैंसी व राजकीय हाईस्कूल नावला को यूपी बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं व 12वीं की व्यक्तिगत (प्राइवेट)ध परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अग्रसारण केन्द्र बनाया गया है। उक्त दोनों केन्द्रों को हाईस्कूल की व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थियों के लिए 100-100 व इंटरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए 100-100 फार्म प्रत्येक केन्द्र को कुल 200 फार्म उपलब्ध कराये गये हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2022 की यूपी बोर्ड परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के रूप में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के पंजीकरण व अग्रसारण केन्द्र निर्धारण नीति का हवाला देते हुए कहा है कि प्रदेश बाहर के या विदेश के अभ्यर्थियों के फार्म व्यक्तिगत परीक्षा के लिए उसी दशा में अग्रसारित किये जायें, जब अभ्यर्थी प्रदेश में दो वर्ष से रहने सम्बन्धी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दें।
उन्होंने बताया कि जनपद की सदर तहसील में राजकीय हाईस्कूल जटमुझेडा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कालेज बधाईकलां ;चरथावलद्ध, राजकीय इंटर कालेज पुरकाजी, राजकीय इंटर कालेज कुटबी इाईस्कूल व इंटर मीडियट की व्यक्तिगत परीक्षा के 100-100 कुल 200-200 फाम उपलब्ध कराये गये हैं। तहसील खतौली में राजकीय इंटर कालेज भैंसी व राजकीय हाईस्कूल नावला को, तहसील बंुढ़ाना में राजकीय कन्या इंटर कालेज सिसौली व पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कालेज बिटावदा को व तहसील जानसठ में दीन मौहम्मद राजकीय इंटर कालेज कम्हेडा व राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर को इाईस्कूल व इंटर मीडियट की व्यक्तिगत परीक्षा के 100-100 कुल 200-200 फाम उपलब्ध कराये गये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post