एडमिशन को प्रोत्साहित करने हेतु श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज़ में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज़ में एडमिशन को प्रोत्साहित करने और कोरोना के डर से घर में बैठे बच्चों को प्रेरित करने के लिये श्रीराम काॅलेज में चल रहे “लक्की ड्राॅ-2021“ के दूसरे, तीसरे और चौथे चरण का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवप्रवेषित छात्र-छात्राओं को लक्की ड्राॅ के द्वारा विशेष उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
श्रीराम काॅलेज में कोरोना महामारी से संबंधित प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दूसरे तीसरे और चौथे चरण के लक्की ड्राॅ 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के संस्थापक चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा महाविद्यालय में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को लक्की ड्राॅ के माध्यम से विशेष उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया। जिसमें प्रत्येक चरण के तीन भाग्यशाली छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार एवं 10 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। द्वितीय चरण में प्रथम पुरस्कार शुभी (बीपीईएस), द्वितीय पुरस्कार भावना (बीटैक, ईसीई) एवं तृतीय पुरस्कार आसिफ अली (बीफाॅर्मा) को दिया गया। इसी श्रेणी में 10 सांत्वना पुरस्कार विष्णु, शिवांशु मलिक, गौरव सैनी, मौ0 सुलेमान, लवी, भव्या, समीर अंसारी, अभय प्रताप, मयंक पाल, और अर्जुन सिंह को वितरित किए गए।
तृतीय चरण में प्रथम पुरस्कार प्रिया (बीसीए), द्वितीय पुरस्कार मानसी वर्मा (एमबीए) और तृतीय पुरस्कार सागर सैनी (आईटीआई) को दिया गया। इसके अतिरिक्त 10 सांत्वना पुरस्कार केंद्रा कुमार, समीर गौड़, अर्पित शर्मा, प्रिया मुरमू, मान्या, हम्मद, अंकित कुमार, अर्जुन चौधरी, दीपांशु और हरिदेश कश्यप को दिए गए। चतुर्थ चरण में प्रथम पुरस्कार शिवम (बीसीए), द्वितीय पुरस्कार अभिषेक कुमार (पाॅलीटेक्निक, ईई) एवं तृतीय पुरस्कार हर्ष पुण्डीर (बीकाॅम) ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त करने वाले 10 छात्र-छात्राओं में सनी, विकास कुमार, शाज़िया, रमिका वर्मा, कन्हैया सिंह, अभिषेक पुण्डीर, अमन कुमार, लुबना परवीन, रितेश कुमार और नेहा आदि शामिल रहे।
श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ की एडमिशन कंट्रोलर नीतू सिंह ने बताया कि 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है, परन्तु अभी भी बहुत से बच्चे कोरोना के डर से दाखिला लेने से कतरा रहे है, ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज ने “लक्की ड्राॅ-2021“ के नाम से नई पहल शुरू की है, जिसके दूसरे तीसरे और चैथे चरण जिसमें श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ में एडमिशन लेने वाले नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को लक्की ड्राॅ के माध्यम से आकर्षक उपहार भेंट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लक्की ड्राॅ हर सप्ताह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सप्ताह में एडमिशन लेने वाले बच्चे ही प्रतिभाग कर सकेंगे।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ आदित्य गौतम, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, एवं एडमिशन कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।