शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह जी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आहूत की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि जनपद में संचालित सभी स्कूलों के वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाए जाएं एवं उनकी जांच भी आवश्यक रूप से करा ली जाए।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में आयोजित ड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया मेरठ को निर्देश दिए कि शाहपुर, जानसठ हाईवे की टूटी हुई रोड की मरम्मत की जाए एवं रम्बल स्ट्रिप का निर्माण कराया जाए। इसके साथ ही खतौली-भैंसी मोड़ पर डायवर्जन को सही करते हुए रंबल स्ट्रिप बनाई जाए। जिलाधिकारी ने गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि शुगर मिल में चलने वाली समस्त ट्रक, ट्रैक्टर, ट्राली की फिटनेस जांच एवं लाइट रिफ्लेक्टर भी लगाई जाए, जिससे रात में चलने पर किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया कि जनपद में अवैध रूप से तेज़ आवाज वाले साइलेंसर चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए तथा चालान रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनीत मिश्र एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।