शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल द्वारा कार्यालय जिला पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कार्यालय जिला पंचायत में विभिन्न पटलो पर जाकर पत्रावलियो का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी अपने-अपने पटल पर उपस्थित होकर कार्य करते पाये गये।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कर्मचारियो-अधिकारियो को निर्देशित किया कि कार्यालय समय में कोई भी कर्मचारी बिना किसी अपरिहार्य कारण के कार्यालय से अनुपस्थित न रहे तथा अपने-अपने पटलो के कार्यो का निर्धारित समय कें भीतर निष्पादन करें। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि जिला पंचायत की आय को बढाने हेतु प्रयास करें तथा अपर प्रमुख सचिव पंचायती राज द्वारा वीसी के माध्यम से दिये गये निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के समय कार्यालय सफाई सुचारू पायी गयी तथा निर्देश दिये गये कि कार्यालय सफाई में कोई भी लापरवाही न बरती जाये।
जिला पंचायत प्रागंण में स्थित जिला सूचना अधिकारी कार्यालय का भी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया।
डा0 वीरपाल निर्वाल ने किया जिला पंचायत व जिला सूचना अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
byHavlesh Kumar Patel
-
0