दी आर्टिस्ट पैलेस की संस्थापक यामिनी सिंह के तत्वाधान में ओपेन माइक कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। शास्त्री नगर स्थित The Artist Place में पैलेस की संस्थापक यामिनी सिंह द्वारा एक ओपेन माइक का आयोजन कराया गया, जिसमे कुछ चुने हुए युवा साथी संजय शर्मा, रेहान, नित्या गौतम, अभिषेक शर्मा,जीनत और यामिनी आदि को अपनी लेखन कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ।  इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप मे लखनऊ के प्रख्यात शायर अंकित "बिहारी" एवं वारणसी के RJ सहित कई नाटको मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चुके रोहिताश जयसवाल ने भाग लिया।कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार की गाइड लाइंस का सख्ती से पालन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post