रोजगार आंदोलन में शरीक होने की छात्रों से की अपील, सलोरी में हुआ जनसंपर्क
शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। पांच लाख रिक्त पदों को भरने, हर युवा को रोजगार की गारंटी और रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर 9 अगस्त से लखनऊ में शुरू हो रहे रोजगार आंदोलन को सफल बनाने के लिए आज सलोरी में युवा मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंजी. राम बहादुर पटेल के नेतृत्व में सलोरी में जनसंपर्क किया गया।
इंजी. राम बहादुर पटेल ने कहा कि योगी सरकार झूठ पर आधारित आंकड़ों को प्रचारित करने में सरकारी मशीनरी व जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी विभागों-स्कूलों में 30-70 फीसद तक पद रिक्त पड़े हुए हैं। प्राथमिक विद्यालयों, बिजली, सिंचाई और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में सबसे बुरी स्थिति है। बिजली विभाग में तो 4102 तकनीशियन पदों का विज्ञापन जारी करने के बाद रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आईटीआई छात्रों ने संकल्प लिया है कि लखनऊ से वापसी विज्ञापन बहाल होने के बाद ही होगी। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि 9 अगस्त को शुरू हो रहे रोजगार आंदोलन में शरीक होने के लिए ईको गार्डन लखनऊ पहुंचे।
Comments