शिविर में रक्तदाताओं, कोरोना योद्धाओं, समाजसेवियों व बालिकाओं का सम्मान हुआ
शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। नगर पंचायत के सभागार में इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान मे आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी, उप जिलाधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. शरण सिंह, जिला उप स्वास्थ्य सूचना अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रान्त द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर की थीम प्राण लेने वाले से प्राण बचाने वाला बडा होता है रखी गयी। रक्तदान शिविर में 32 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम का आयोजन, संचालन एवं अतिथियों का सम्मान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहारनपुर मण्डल प्रभारी डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया। सभी रक्तदान दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर का समापन अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओम गिरि द्वारा रक्तदान कर किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंधक कौशल किशोर व डॉ. सोनू कश्यप प्रभारी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र उपस्थित रहे। इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा वरिष्ठ समाजसेवियों एवं कोरोना योद्धाओं सतीश गोयल, ओजस्व तायल, अनुज जैन, अजय गर्ग, आशीष गर्ग, आशीष, मनीष संगल, प्रवीण कुमार, शिवराज सिंह, मो. नौशाद,  डॉ. हबीब खतौली शामिल रहे। मिशन शक्ति -3  व  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कु.ऋचा विश्वकर्मा, कु. अंशिका गोयल, कु. जुबी मिर्जा, कु. निशा एरन, कु. आभा, कु. शिरीन खान, कु.सोनिया मिर्ज़ा, कु. मुस्कान को सम्मानित किया गया।
रक्तदाताओं में  मेपल्स एकेडमी के चेयरमैन राजीव गर्ग, पत्रकार मो. बाशित सैफी, अनुज जैन समाजसेवी, दिनेश त्यागी कनिष्ठ लिपिक, सचिन संगल, सचिन कोरी, सुधीर कुमार, प्रवीन कुमार सभासद, शशांक गोयल, चिराग, मो अब्दुल  सैफी समाजसेवी, मो.गुलफाम, मनित, त्रिदेव, छोटूराम, तारक मंडल, नितिन मित्तल, सोनू सैनी, वसीम सलमानी, नीरज, रविंद्र सहरावत समाजसेवी,सुशील सैनी अध्यापक, संदीप उजलायन, ठाकुर अनिल सिंह, लोकेश एव राखी शिक्षामित्र एवं ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय की टीम, इण्डियन रेड क्रॉस कार्यालय से शिवराज सिंह व बहादुर सिंह को सम्मानित किया गया।
Comments