जनपद में न्यू इंडिया @ 75 कार्यक्रम का शुभारंभ, आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित होंगी गतिविधियां
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश चंद गुप्ता ने बताया-देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाई जा रही है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा न्यू इंडिया @ 75 कार्यक्रम आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया- उत्तर प्रदेश में इस कार्यक्रम के लिए 25 जनपदों का चयन किया गया है, जिनमें से जनपद भी एक है। केन्द्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने बृहस्पतिवार को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि जनपद में न्यू इंडिया @ 75 कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी, एचआईवी एड्स और रक्तदान से संबंधित जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसे तीन चरणों में पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। इसका प्रथम पखवाड़ा बृहस्पतिवार (12 अगस्त) को आरंभ किया गया है, जो 27 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसका दूसरा चरण 12 अक्टूबर से चलाया जाएगा तथा तीसरा चरण जनवरी 2022 में चलेगा। उन्होंने बताया- इसके लिए जनपद स्तरीय एक कमेटी का भी गठन किया गया है। साथ ही श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज एवं एमजी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड का चयन किया गया है, यहां के विद्यार्थी इन कार्यक्रमों के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल पोस्टर मेकिंग, जन जागरूकता वीडियो मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को दोनों स्कूलों के 50-50 बच्चों एवं एनटीईपी के समस्त कर्मचारियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा वर्चुअल प्रतिभाग किया गया। बता दें कि न्यू इंडिया @ 75 कार्यक्रम का पहला चरण उत्तर प्रदेश से शुरू किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी जागरूकता, टीबी जागरूकता तथा रक्तदान जागरूकता जैसे अभियान स्कूलों और कालेजों में चलाए जाएंगे।
Comments