प्रतीकात्मक पौधा रोपण किया

जानसठ। वन क्षेत्राधिकारी मोहन कुमार बहुखंडी नें 1 जुलाई से शुरू हुए वन महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ किया। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी मोहन बहुखंडी ने वन कर्मियों के साथ मिलकर जानसठ रेंज क्षेत्र के गांव चमनपुरी के सड़क किनारे प्रतीकात्मक पौधों का रोपण किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि वन महोत्सव सप्ताह के मद्देनजर पिलखन, सागौन , अमरूद आदि पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में सिखरेड़ा चमनपुरी के ग्रामीणों सहित वन कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य रूप से दीपक कुमार, वन दरोगा रवि कुमार, गौरव कुमार, पुनीत कुमार, शवाब, लताफत, प्रहलाद, अली रजा, रामकरण आदि वन कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post