कार्यवाही नही हुई तो खतौली थाने पर होगा आंदोलन


 

खतौली। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने खतौली में धर्मवीर प्रजापति पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की और एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भाजपा सरकार में दबंगों द्वारा अति पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया कि खतौली निवासी धर्मवीर प्रजापति पुत्र मटरू सिंह फलावदा रोड स्थित शेखपुरा के सामने चाट का ठेला लगाते हैं जो 1 जून को शाम को अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात नंबर की कार में सवार 4 लोगों ने धर्मवीर सिंह को रोक लिया और  लाठी-डंडे व हॉकी से पीड़ित धर्मवीर सिंह पर जानलेवा हमला बोल दिया वही भीड होती देख  उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से गोली चला दी जिसमें पीड़ित बाल-बाल बच गए वह लोग धमकी देकर फरार हो गए  पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर जगत कॉलोनी निवासी चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी लेकिन खतौली पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की इस मामले को लेकर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने एसएसपी अभिषेक यादव से फोन पर वार्ता की जिन्होंने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया वही राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 2 दिनों के अंदर उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो 6 जून को पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा खतौली थाने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी

Post a Comment

Previous Post Next Post