जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने दिए पंचायत चुनाव के मतदान वाले गांवों में कोविड-19 का टीकाकरण करा करने के निर्देश

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगे सभी निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन गांवों में 12 जून को मतदान होना है। ऐसे गांवों को चिन्हित कर सभी नागरिकों को कोविड-19 की टीका लगवाया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए और माॅस्क लगाने के लिए निरन्तर प्रेरित किया जाए। जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी सौंपी जाए, वह उसका भली प्रकार से निर्वहन करे, तो ही संक्रमण की चेन को पूरी तरह से तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक भी संदिग्ध और लक्षणयुक्त व्यक्ति मेडिकल किट से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षणयुक्त व्यक्ति को तत्काल मेडिकल किट मुहैया कराते हुए उनका नाम, फोन नम्बर, पता आदि की सूची तैयार कर तत्काल एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में दर्ज कराया जाए। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपदवासी कोरोना से घबराएं नहीं। उन्होने कहा कि किसी भी जानकारी एवं सहायता के लिए जनपद के एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर किसी भी समय संपर्क कर सकते है। उन्होने कहा कि एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर के हेल्पलाइन नम्बर *01322723971* , *01322723344* , *01322723345* , *01322720888* , *9389793202* एवं *9456002230* पर किसी भी समय कर अपनी समस्या अथवा जानकारी से अवगत करा सकते हैं।*-

Post a Comment

Previous Post Next Post