आबकारी निरीक्षक ने िया एफएल 16 व 17 का क निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशन पर व आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी विभाग समय समय पर चेकिंग अभियान चलाता रहता हैं जिससे कि कोई भी अनुज्ञापी स्प्रिट अल्कोहल का नाजायज़ तरिके से बेच ना सके इसी को लेकर आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।आज आबकारी निरीक्षक निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने एफ 16 व एफ एल 17 का निरीक्षण किया तथा स्प्रिट एल्कोहल के थोक व फुटकर अनुज्ञापीयों की उपस्थिति में निरीक्षण किया और कुछ हिदायतें देते हुए सख्त निर्देश भी जारी किए।
आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने वहां का स्टॉक देखा व स्टॉक का मिलान करने पर पूरा पाया गया एवं उसकी पूरी मात्रा पाई गई अनुज्ञापी को आबकारी निरीक्षक द्वारा सख्त चेतावनी दी की वह किसी भी ग्राहक को अवैध रूप से स्प्रिट अल्कोहल की बिक्री ना करें यदि भविष्य में अनुज्ञापी किसी स्प्रिट अल्कोहल के सेवन करने वाले को बेचता हुआ पाया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में ले जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post