134 करोड़ का चूना लगाने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नई दिल्ली। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को करोड़ों रुपए का चूना लगा है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में एक निजी कंपनी और इसके निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यूबीआई को करीब 134.43 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है। सीबीआई ने गुजरात के गांधीधाम में स्थित हाई प्रेशर टेक्नोलॉजी से  जुड़े लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन सभी पर यूनियन बैंक को 134.43 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। इस सिलसिले में सीबीआई की टीम ने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी भी की है। इस छापेमारी में सीबीआई को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।
Comments