केंद्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान ने मीडिया कर्मियों के लिए लगाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र का फीता काटकर किया शुभारंभ


 

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में आज से प्रारंभ हुए 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग लोगों का कोविड टीकाकरण का आरम्भ किया गया है। इसी क्रम में आज सर्विस क्लब में मीडिया कर्मियों एवं कलेक्ट्रेट कर्मियों के लिए लगाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री डा0 संजीव बालियान जी द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि कोरोना वाॅरियर्स पत्रकारों को शासन के दिशा निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि आज पत्रकार बन्धुओ के लिए सर्विस क्लब में वैक्सीनेशन के लिए 50 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। मीडिया बन्धुओं द्वारा बडे उत्साह के साथ टीकाकरण कराकर सैल्फी का आन्द भी लिया गया। उन्होने बताया कि यह कल 2 जून को भी चलेगा सभी मीडिया बन्धु समय से आकर अपना वैक्सीनेशन करा ले।
उन्होने बताया कि आज जनपद में 45 वर्ष से अधिक आयु के 5649 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 5269 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 380 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post