शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने
बताया कि जनपद में 1 जून 2021 दिन मंगलवार से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का
कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा
आज सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं उन्होंने बताया कि कल से आरंभ होने
वाले 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन 14 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 4
केंद्र विशेष रुप से न्याय विभाग के लिए, मीडिया कर्मियों के लिए,
कलेक्ट्रेट कर्मियों के लिए एवं मंडी समिति कर्मियों के लिए बनाए गए हैं
जिनके लिए पहले से अपाॅइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं है यहां पर प्रत्येक
केंद्र पर प्रतिदिन 50 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने
बताया कि मीडिया कर्मी एवं कलेक्ट्रेट कर्मी अपना आधार कार्ड एवं अपना
परिचय पत्र लेकर सर्विस क्लब परिसर प्रकाश चैक मुजफ्फरनगर पर अपना
वैक्सीनेशन करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में 18 से 44 आयु
वर्ग के लिए 10 अन्य केंद्र बनाए गए हैं जहां पर प्रत्येक केंद्र पर
प्रतिदिन 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए आज सभी स्लाॅट
बुक हो गए हैं। ये केंन्द्र जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर, आयुष विभाग जिला
चिकित्सालय परिसर मुजफ्फरनगर, कार्यालय मंडी समिति मुजफ्फरनगर, नगरीय
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
खालापार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
पुरकाजी, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली केंद्रों पर अपना टीकाकरण करा
सकते है।
इसके अलावा 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों हेतु दो
अभिभावक स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग
रोडवेज के निकट एवं एमजी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर बनाए गए हैं
जिनमें प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीकाकरण से आच्छादित किया
जाएगा। इन दोनों केंद्रों पर ऐसे अभिभावकों का टीकाकरण किया जाएगा जिनके
बच्चों की आयु 12 वर्ष से कम है इसके लिए प्रतिदिन 11ः00 बजे प्रातः पोर्टल
या एप के द्वारा बुक कराया जा सकता है अपाइंटमेंट मिलने के बाद अभिभावक को
टीकाकरण स्थल पर बच्चे की आयु के लिए आधार कार्ड या जन्म पंजीकरण प्रमाण
पत्र दिखाना होगा। प्रमाण पत्र दिखाए बिना या गलत प्रमाण पत्र पाए जाने पर
टीकाकरण नहीं किया जाएगा।