वर्किंग जॉर्नलिस्ट की परिभाषा में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व डिजिटल मीडिया भी


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। बीएमएस के 3 दिवसीय अधिवेशन में केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि वर्किंग जॉर्नलिस्ट की परिभाषा में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व डिजिटल मीडिया को भी शामिल किया गया है। ये सब उन्होंने फेसबुक लाइव में कहा है।


भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि काफी समय से डिजिटल मीडिया को मान्यता देने के लिये संघर्ष कर रहा है, इसमें हज़ारो पत्रकारों का सहयोग रहा है। उन्होंने अपील की है कि वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की मुहीम डिजिटल मिडिया को रेगुलराईज करने के लिए आप भी इस की मुहीम से जुड़े।


Post a Comment

Previous Post Next Post