शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के संदर्भ में प्राचार्य प्रो. (डॉ) दिनेश चंद जी की अध्यक्षता में महाविद्यालय प्रवेश समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीए, बीएससी, बीकॉम. प्रथम वर्ष के प्रवेश के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
मीडिया प्रभारी डा. लता कुमार ने बताया कि प्रवेश समिति के निर्णय के अनुसार महाविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्राओं को विश्वविद्यालय का ऑफर लैटर लेकर कार्यालय से प्रॉस्पैक्टस व प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर प्रवेश समिति से संपर्क करेंगे तथा मूल प्रमाण पत्रों सहित प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करवाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने पर छात्राओं को फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।
Tags
education