सीएमएस की मीमांशा रंजन, अनुभा त्रिपाठी, विनायक पटेल एवं संस्कार मोदी को 16 लाख रूपये की स्कालरशिप


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के चार मेधावी छात्रों को भारत सरकार द्वारा 16 लाख रूपये की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। इन छात्रों में मीमांशा रंजन, अनुभा त्रिपाठी, विनायक पटेल एवं संस्कार मोदी शामिल हैं, जिन्हें भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 16 लाख रूपये की स्काॅलरशिप प्रदान की जायेगी, तथापि प्रत्येक छात्र को चार लाख रूपये मिलेंगे। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस छात्रों को यह स्काॅलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी (कक्षा-12) परीक्षा-2020 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टाॅप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु विज्ञान की उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्काॅलरशिप हेतु चयनित किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post