जनपद के नोडल अधिकारी डा.इंद्रमणि त्रिपाठी ने जाना कोरोना मरीजों का हाल


शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। आज नगर पंचायत में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी आईएएस अफसर डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ;विशेष सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासनद्ध द्वारा कोविड-19 के संबंध में निरीक्षण के दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के मरीजों से दवाइयां, चिकित्सा, सैनिटाइजेशन एवं स्वास्थ्य के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कान्हा गौशाला नगर पंचायत का निरीक्षण किया और गोवंश को गुड़ खिलाया। उसके बाद उन्होंने कान्हा गौशाला परिसर में कदम का एक पौधा रोपित किया, जिसमें उनके साथ उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओम गिरि, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल, चैकी प्रभारी जय वीर सिंह, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डा. विक्रान्त तेवतिया, सामाजिक कार्यकर्ता व ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत डा. राजीव कुमार एवं नगर पंचायत बुढाना के कर्मचारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post