जिलाधिकारी द्वारा वाणिज्य कर कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण


शि.वा.ब्यूरो, सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज पूर्वान्ह 10ः15 बजे जिला पंचायत परिसर में स्थित वाणिज्य कर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान वाणिज्य कर कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते समय पाया कि अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हैं। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन कर सत्यापन किया।  

            जिलाधिकारी ने उक्त कार्यालय की साफ-सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके अतिरिक्त कोविड-19 के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। डीएम को अपने निरीक्षण के दौरान कार्यालय पर पीए सिस्टम (पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम) थर्मामीटर एवं सेनेटाइजर पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा डिप्टी कमिश्नर मो0 नाजिम को संग्रह बढ़ाने हेतु निर्देश दिये गये तथा बकाया वसूली/शासन द्वारा जारी ब्याज माफी योजना 2020 की भी समीक्षा की गयी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post