जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण


शि.वा.ब्यूरो, सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज अपरान्ह लगभग 1ः30 बजे जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि ओ0पी0डी0 पुनः संचालित हो गयी है, जिसका सत्यापन  उन्होंने किया। उन्होंने पाया कि अधिकतर विभिन्न प्रकार के मरीजों की संख्या लाकडाउन के पूर्व स्तर तक आ गयी है। 

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में आये मरीजों से भी वार्ता कर उनके उपचार एवं दवाओं की उपलब्धता सम्बन्धित विभिन्न जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित चिकित्सकों/अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय वैकल्पिक विद्युत व्यवस्थापन की जानकारी ली गयी। उन्होंने उसे हर समय मेनटेन रखने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने लाइट वाला जेनरेटर का निरीक्षण करने के पश्चात निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की दशा में लाइट के लिये जेनरेटर तत्काल संचालित किये जायें, ताकि जिला चिकित्सालय में मरीजों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। 

Post a Comment

Previous Post Next Post