शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। आज 02 अक्टूबर को नगर पंचायत में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें अध्यक्ष नगर पंचायत बाला त्यागी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओम गिरि, ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत डॉ राजीव कुमार, सभासदों, स्टाफ एवं कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर सफाई नायक लक्ष्मण को कोविड-19 महामारी के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं निरंतर सैनिटाइजेशन के लिए पटका एवं टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। जयन्ती मे बंटी त्यागी, प्रवीण कुमार, रामनरेश , मुकेश शर्मा व सतीश पंवार, सचिन गोयल ,शाह आलम, सुधीर कुमार, सुमित कुमार, दिनेश कुमार, दिनेश त्यागी एवं समस्त सफाई कर्मचारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शामिल हुए।
Tags
Muzaffarnagar