शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज विश्वकर्मा जयंती तथा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर उ0प्र0 के परम्परागत कारीगरों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेड जैसे- हलवाई, कुम्हार, लुहार, राजमिस्त्री, टोकरी बुनकर व अन्य को टूल किट वितरण का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में एनआईसी सभागार में किया गया।
जिला उद्योग प्रोत्साहन एव उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लखनऊ में विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूल किट व मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण वितरित किया। जिलाधिकारी द्वारा सुमित कुमार को बढ़ई, दीपक कुमार को हलवाई, रोमा विक्टोरिया को हलवाई, मौ0 असलम को लुहार व राजेन्द्र को कुम्हार का टूल किट वितरण कर सम्मानित किया गया।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जुडे हुए कारीगरों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु मौ0 शाहिद खान को 40,000/- दर्जी ट्रेड, सविता, शिखा व कोमल रानी को 50-50 हजार रूपये का प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अपर साख्यंकीय अधिकारी व अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे ।