शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल आरडीएसओ कैम्पस के कक्षा-12 के प्रतिभाशाली छात्र आरव प्रताप सिंह ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा, उत्कृष्ट ज्ञान-विज्ञान व रचनात्मक सोच के बलबूते दुनिया की अत्यन्त प्रतिष्ठित न्यूयार्क एकेडमी ऑफ़ साइन्सेज, अमेरिका की जूनियर एकेडमी में चयनित होकर सीएमएस का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है। सीएमएस के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र की अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे सी.एम.एस. परिवार को आरव की इस सफलता पर गर्व है।
सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि न्यूयार्क एकेडमी ऑफ साइन्सेज अमेरिका की जूनियर एकेडमी में पूरी दुनिया के अत्यन्त मेधावी, प्रतिभाशाली व महत्वाकांक्षी छात्रों को शामिल हाने का अवसर मिलता है, जो अपने वैश्विक दृष्टिकोण व रचनात्मक सोच के आधार पर सामाजिक चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम हैं। जूनियर एकेडमी में दुनिया भर से प्रति वर्ष 13 से 17 आयुवर्ग के लगभग 1000 छात्रों को चयनित किया जाता है।