शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। तहसील के पास कांधला रोड पर नगर पंचायत बुढ़ाना द्वारा बनाये गए नोवल कोरोना वायरस जांच एवं सलाह केंद्र का उद्घाटन विधायक उमेश मलिक, उप जिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ओम गिरि द्वारा फीता काटकर किया गया ।
उद्धाटन के अवसर पर विधायक उमेश मलिक द्वारा अपनी जांच कराई गई, इसके बाद उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी व गणमान्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जांच कराई गई। क्षेत्र में जांच केंद्र बनने से क्षेत्र में इस महामारी के मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी एवं सलाह दी जाएगी, जिससे इस महामारी को नियंत्रण करने में आसानी होगी।
Tags
Muzaffarnagar