शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। विधानसभा मड़िहान के सिरसी डैम के डाक बंगले में आयोजित भारतीय जनता पार्टी मंडल मड़िहान के सभी पदाधिकारी एवं सदस्ययों की बैठक में ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश रमाशंकर सिंह पटेल ने उपस्थित होकर एक-एक कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि सिरसी डैम के भीटे पर काफी घास फूस उग आया है, उसकी साफ-सफाई कराया जाए तथा सौभाग्य योजना के अंतर्गत कुछ गांव के मजरे छूट गए हैं, उनके घरों तक कनेक्शन पहुंचाया जाए।
ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश रमाशंकर सिंह पटेल ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को तत्काल निर्देशित किया कि इसको साफ कराया जाय और बिजली विभाग के एक्सईएन को आदेशित किया कि जल्द से जल्द सभी मजरो तक एवं घरों तक बिजली पहुंचाई जाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मड़िहान श्रीमान वीरेंदर कोल, मनीष प्रधान, लाल बहादुर विश्वकर्मा, बिजली विभाग के एसडीओ सुनील गुप्ता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
UP