शिक्षक दिवस पर ऑनलाइन सम्मानित होंगे सीएमएस के शिक्षक


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘शिक्षक दिवस’ के उपलक्ष्य में आगामी 5 सितम्बर को ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएमएस के सभी 3000 शिक्षक व कार्यकर्ता ऑनलाहइन समारोह में जुड़ेगे, जहाँ सीएमएस के विद्वान शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, नगद धनराशि व आकर्षक उपहारों से सार्वजनिक तौर पर पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन व अन्य अतिथिगण शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद व आभार ज्ञापित करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post