शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रमुख व्यवसायी सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर खुली धोखाधड़ी व लड़कियों के नाम पर ब्लैकमेलिंग की शिकायत स्थानीय पुलिस सहित प्रधानमंत्री को वेबसाइट connect@mygov.inc.in, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को वेबसाइट yogiadityanath72@gmail.com व जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर को वेबसाइट dmmuz@nic.in पर की है।
श्रीमान थाना अध्यक्ष महोदय
थाना सिविल लाइन
मुजफ्फरनगर - 251001 (उ० प्र०)
विषय - प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर खुली धोखाधड़ी व लड़कियों के नाम पर ब्लैकमेलिंग
महोदय,
मुझे मेरे मोबाइल नंबर 9837058160 पर आज दिनांक 2 सितंबर 2020 को 14:11 बजे "प्रधानमंत्री योजना द्वारा लोन पाएं 2% ब्याज, 25% छूट, मोबाइल नंबर - 7827913018" से मैसेज आया । जिसकी सत्यता जानने के लिए मोबाइल नंबर 9817950674 से संपर्क किया तो प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री के नाम पर खुली ढगबाजी का धंधा मालूम पड़ा ।
जिस पर तत्काल आपातकाल 112, एस०एस०पी० निवास 0131-237474, प्रधानमंत्री निवास 011-23018939, मुख्यमंत्री निवास 0512-22236838 व मुख्यमंत्री ओएसडी राज रावत को सूचना दी गई । जिस पर आपातकालीन सेवा के एसआई श्री जगदीश प्रसाद शर्मा 7311152200 एक सहयोगी के साथ आए। जिन्हें पूरी घटना की जानकारी दी गई।
इस प्रकार की धोखाधड़ी व लड़कियों के नाम से फोन करा कर धोखाधड़ी ब्लैकमेलिंग का काम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम से किया जाता है, जिससे कई भोले-भाले नासमझ लोग धोखे में आकर ब्लैकमेलिंग के जाल में फंस जाते हैं ।
कृपया उपरोक्त विषय पर व्यापक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करना जरूरी है । ताकि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले आतंकियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सके ।
जनहित में जारी आवश्यक कार्यवाही हेतु सधन्यवाद ससम्मान ।
भवदीय
सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल - 9837058160
रेशू चौक, रेशू बिहार
मुजफ्फरनगर - 251001 (उ० प्र०)
ईमेल – reshu.sprakash@gmail.com
प्रतिलिपि –
माननीय प्रधानमंत्री – connect@mygov.inc.in
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश – yogiadityanath72@gmail.com
जिला अधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर – dmmuz@nic.in
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया ।