शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा। राजस्थान परमाणु बिजली घर के सेवानिवृत्त परमाणु वैज्ञानिक अधिकारी दिलीप भाटिया को
HRD मिशन जिनियस ब्रेन एकेडमी नई दिल्ली ने जीनियस एजुकेशन अवॉर्ड 2020 व स्टार अचीवमेंट शील्ड तथा प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रदान कर सम्मानित किया है। दिलीप भाटिया द्वारा विद्यार्थियों के कैरियर के लिए अनवरत परिश्रम व समर्पित निस्वार्थ सेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान के लिए दिलीप भाटिया ने संस्था की शिक्षा सचिव वीना मित्तल के प्रति आभार प्रकट किया है व विद्यार्थियों की सेवा करते रहने के लिए संकल्प लिया है। रावतभाटा के कई विद्यार्थियों एवम् गायत्री केंद्र बाल संस्कार शाला के बच्चों ने दिलीप अंकल को इस सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
Tags
miscellaneous