निशुल्क काउंसिलिंग को मोबाइल नम्बर जारी, देश-प्रदेश के युवा पढ़ाई व कैरियर के सम्बन्ध में ऑनलाईन ले सकेंगे मुफ्त सलाह


शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। कोविड़ 19 के कारण बाधित हुई नौनिहालों की पढ़ाई से चिन्तित अभिभावकों को अब चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि स्कूल, कालेज व कोचिंग सेंटर्स के बन्द होने के कारण हताश बच्चों की काउंसिलिंग के लिए मार्केटिंग, सूचना प्रोद्यौगिकी (आईटी) व ऑनलाईन कार्य में दक्ष जीतेन्द्र तिवारी व उनके सहयोगियों ने एक मोबाइल नम्बर 7355136925 सार्वजनिक किया है। इस नम्बर पर मुफ्त काउंसिलिंग हर समय उपलब्ध होगी।
विशेषज्ञ (एक्सप्रट) जीतेन्द्र तिवारी की मानें तो इस समय बच्चों सहित युवाओं को उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है, क्योंकि वे उचित मार्गदर्शन के अभाव में अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब युवाओं और उनके अभिभावको को चिन्ता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि वे अपन पढ़ाई व कैरियर के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों से निशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।



बता दें कि विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के चलते सभी स्कूल-कालेज व कोचिंग इस्टीट्यूट विगत 6-7 माह से बंद हैं। हालांकि 21 सितम्बर से कड़े प्रतिबन्धों के बीच 21 सितम्बर से स्कूल-कालेज खोलने की सम्भावना जताई जा रही है, लेकिन क्या होगा अभी किसी को कुछ पता नहीं है। ऐसे में जीतेन्द्र तिवारी व उनकी टीम स्कूल-कालेज व कोचिंग सेंटर्स से देश-प्रदेश के वंचित युवाओं के लिए आशा की किरण बन कर उभरी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post