सीएमएस मैं आयोजित मैकफेयर इन्टरनेशनल-2020 में देखने को मिला विज्ञान एवं कला का अनूठा संगम


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित की जा रही पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता मैकफेयर इण्टरनेशनल-2020 में आज विज्ञान एवं कला का अद्भुद संगम देखने को मिला। मैकफेयर में आज वाद्ययंत्रों की धुन, गीतो व कविताओं की बहार, कलात्मक प्रतिभा की छाप एवं तर्कपूर्ण अभिव्यक्ति क्षमता का शानदार नजारा देखकर यही कहा जा सकता है कि भावी पीढ़ी में अभूतपूर्व प्रतिभा भरी पड़ी है, जिसे सही दिशा व उचित मंच की आवश्यकता है और मैकफेयर इन्टरनेशनल का यह ऑनलाइन आयोजन इसी संदर्भ में अपनी सार्थकता सिद्ध कर रहा है।


वर्चुअल मैकफेयर इन्टरनेशनल-2020 में आज का दिन बेहद आकर्षक जिंगल्स प्रतियोगिता (साउण्ड ऑफ म्यूजिक) का रहा, जिसका विषय था, साइन्स एण्ड टेक्नोलाॅजी फाॅर वल्र्ड पीस। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने अपने गायन, वादन, अभिव्यक्ति क्षमता, विज्ञान के ज्ञान व रचनात्मक सोच का ऐसा परचम लहराया कि निर्णायक मंडल के सदस्यों सहित ऑनलाइन उपस्थित शिक्षक व अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये।  सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की छात्रा उदिशा तिवारी ने टेक्नोलाॅजी इज ए बून इफ वी यूज इट फाॅर वर्ल्ड पीस सुमधुर लय में गाकर लोगों की वाहवाही लूटी। अमरज्योति सरस्वती इण्टरनेशनल स्कूल गुजरात के परम आर कांडा ने वाद्ययंत्र पर अपनी महारत सिद्ध कर प्रशंसा बटोरी। इसी प्रकार कास्थामंडप विद्यालय काठमांडू, नेपाल की छात्रा जान्हवी पोखरेल ने वी ऑल स्टैण्ड हिअर फाॅर पीस टुगेदर, सीएमएस आरडीएसओ कैम्पस के छात्र सम्मान गुरूंग ने साइन्स एण्ड टेक्नोलाॅजी हैव मेड द वर्ल्ड इजी गाकर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता में एंजल, मानस गोयल, अनन्या, रोशनी शुक्ला, प्रभजीत सिंह आदि कई छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



            वर्चुअल मैकफेयर इण्टरनेशनल की संयोजक एवं सीएमएस महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्य डा. कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि मैकफेयर एक अनूठा विज्ञान महोत्सव है, जिसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का भरपूर अवसर मिलता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिए करने का संकल्प लें। सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता के अन्तर्गत कल 24 सितम्बर को अपरान्हः 3.00 बजे से 5.00 बजे तक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post