शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल महानगर के 19 मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 76 लाख रूपये की स्कालरशिप से नवाजा गया है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को चार लाख रूपये मिलेंगे। सीएमएस छात्रों को यह स्कालरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी।
सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस स्कालरशिप के अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष 80,000/- रूपये अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। सीएमएस महानगर कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी (कक्षा-12) परीक्षा-2020 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में टाॅप वन परसेन्ट मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु विज्ञान की उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कालरशिप हेतु चयनित किया गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि स्कालरशिप अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों में आदर्श गोयल, अक्षत श्रीवास्तव, अंशिका सिंह, अयान अहमद, ईशान रस्तोगी, केनिशा मिश्रा, क्षितिज कैथल, क्षितिज टंडन, मल्लिका अग्रवाल, प्राची गुप्ता, प्रखरमणि त्रिपाठी, रांगेय राघव, रौनक कुमार, रयान अहमद, सांध्यिका श्रीवास्तव, सुदेषणा रे, उन्नति वर्मा, उरूज अजीम एवं उत्कर्ष श्रीवास्तव शामिल हैं।