सप्ताह में दिन मंगलवार व शुक्रवार को सीमान्त व लघु कृषकों को धान विक्रय के लिए आरक्षित किये जायेगे


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि क्रय नीति 23.09.2020 के क्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में सरकार की मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद का अधिकाधिक लाभ सीमान्त व लघु कृषकों को पहुंचाने के उद्देश्य से धान क्रय नीति 2020-21 दिनांक 23.09.2020 के प्रस्तर 10.11 में दी गयी व्यवस्थानुसार सप्ताह में 02 दिन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को सीमान्त कृषक (अधिकतम भूमि 01 हैक्टेयर तक) व लघु कृषक (अधिकतम भूमि 02 हैक्टेयर तक) का धान बेचने के लिए आरक्षित रखे गये है। प्रत्येक सप्ताह में दिन मंगलवार व शुक्रवार को सीमान्त व लघु कृषकों को धान विक्रय के लिए आरक्षित किये जायेगे।