राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश 2020 की प्रथम चरण प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। चयन परिणाम परिष की वेबसाईट http://www.scvtup.in पर प्रदर्शित किया गया है।  चयनित अभ्यार्थी को बुलावा पत्र www.scvtup.in पर जारी किया गया है, जिसमें चयन हुए संस्थान, व्यवसाय, पाठ्यक्रम आदि का उल्लेख होगा।
प्रथम चरण में प्रवेश की अन्तिम तिथि 05.10.2020 दिन सोमवार निर्धारित है। यदि कोई चयनित अभ्यार्थी निर्धारित अवधि में प्रवेश नही लेता है तो उसका आवंटन रद्द माना जायेगा तथा आगामी प्रक्रिया से बाहर रखा जायेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post