राष्ट्रीय पिछड़ा मोर्चा ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा


शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय पिछड़ा मोर्चा द्वारा राज्यपाल को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों के साथ अत्याचार व हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाए जाने की मांग की गई। धरने को संबोधित करते हुए बीएमपी के राष्ट्रीय महासचिव मौo कामिल ने कहा कि अमर सिंह अपर निजी सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को भी इसीलिए बर्खास्त किया गया है कि उन्होंने ओबीसी एवं SC-ST की आवाज उठाई थी, उन्हें बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि हाथरस में इतना अन्याय होने पर परिजनों को अंतिम संस्कार तक करने नहीं दिया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post