शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय में लता मंगेशकर जी के 91 वे जन्मदिवस पर जूम एप पर सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश चंद्र के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं ने लता जी द्वारा गाए गीतों का गायन किया। प्रतियोगिता के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा गाए गये मधुर गीतों की प्रशंसा करते हुए छात्राओं को रियाज़ करने को कहा।
सुगम संगीत प्रतियोगिता के अंतर्गत विजई छात्राओं में प्रथम स्थान पर कुमारी वैशाली m.a. चतुर्थ सेमेस्टर कुमारी अंजली B.Ed द्वितीय कुमारी मानसी भारद्वाज m.a. चतुर्थ सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉक्टर ममता सागर डॉक्टर नीता सक्सेना रहे। साथ ही डॉ सुधा रानी सिंह डॉ मंजू रानी इकोनॉमिक्स व डॉ भारती दीक्षित भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ राधा रानी व डॉक्टर शालिनी वर्मा द्वारा किया गया।