पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की तैयारी, देर रात तक आ सकती है तबादला एक्सप्रेस


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की तैयारी की जा रही है। इसके लिए गृह विभाग के शीर्ष अफसर सिग्रेचर बिल्डिंग में डीजीपी के साथ मंथन कर चुके हैं। पुलिस व गृह विभाग के शीर्ष अफसर काफी देर तक बैठे और कई नामों पर चर्चा की। 
सूत्रों की मानें तो आज मुख्यमंत्री के लखनऊ लौटने पर आज देर रात तक तबादला सूची जारी हो सकती है। पुलिस महकमें चर्चा है कि जारी होने वाली तबादला सूची में तीन एडीजी और कम से कम दो आईजी स्तर के अफसरों की नाम होने की सम्भावना है। विभागीय सूत्रों के अनुसार तबादला एक्सप्रेस मे सवार होने वाले ये अफसर लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए हैं। जारी होने वाली तबादला सूची में कम से कम आधा दर्जन से अधिक पुलिस कप्तानों के नामों के भी शामिल होने की चर्चा है। ये ऐसे आईपीएस अफसर जो दो साल से अधिक समय से एक ही जिले में जमे है। 



तबादला एक्सप्रेस में वे 18 अफसर भी शामिल हो सकती हैं, जिन्हें अभी हाल ही में प्रान्तीय पुलिस सेवा से आईपीएस कैडर में प्रोन्नति मिली है। प्रोन्नति के बाद ये अफसर अपनी नयी तैनाती की बाट जोह रहे हैं। इनको नई तैनाती का इंतजार है। माना जा रहा है कि राष्टपति पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद पीपीएस से आईपीएस बने पूर्व में काफी लम्बे समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर में एसपी यातायात की जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके आदित्य प्रकाश वर्मा को भी अपनी ईमानदारी, कौशल और मेहनत का फल जिले का कप्तान बनाकर दिया जा सकता है।


Comments