शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश रमाशंकर सिंह पटेल ने आज विकास भवन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा गांव में गठित युवक मंगल दल/महिला मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकूद सामग्री वितरित किया।
इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि खेल के प्रति गांव के युवाओं को विकास हेतु हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है और जो भी खेल में नई प्रतिभा गांव से जिला से आगे बढ़ रहे है। हमारी सरकार उनको प्रोत्साहन देकर राष्ट्रीय स्तर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर में भाग लेने हेतू सहयोग भी कर रही है। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित जिले से आए युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के युवा लोग उपस्थित रहे।
Tags
UP