शि.वा.ब्यूरो, देवरिया। भागीदारी संकल्प मोर्चा के तात्वाधान में जनपद के पदाधिकारियों के साथ भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिन्द एवं केवट राम जतन राम बिंद ने आज जनपद के विधानसभा क्षेत्र सदर में चौपाल बैठक के माध्यम से निषाद, केवट, बिंद शोषित वंचित समाज के लोगों को समाज की कुरीतियों एवं बुराइयों को छोड़ते हुए शिक्षा दीक्षा रोजी रोटी घर मकान रोजगार नौकरी के लिए जागरूक किया गया तथा अयोध्या में बन रही श्री रामचंद्र जी की मंदिर में श्री केवट राज की मूर्ति स्थापित करने तथा समाज को आरक्षण की दृष्टिकोण से सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग की गई।
भारतीय मानव समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केवट राम जतन राम बिंद बीजेपी सरकार द्वारा सरकारी सम्पत्तियों, सरकारी विभागों की पूजीपतियों के हाथ में बिक्री कर किये जा रहे निजिकरण द्वारा समाज में बढ़ती हुई बेरोजगारी को और दिये जा रहे बढ़ावा का घोर विरोध किया गया। भागीदारी संकल्प मोर्चा जनपद के उप निर्वाचन 2020 में अपनी जीत हासिल करेगी तथा वर्ष 2022में उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनायेगी और संविदा कर्मियों एवं शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी तथा अशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य प्राथमिकता पर पूरा करेगी। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्व जैसे वेतन, मंहगाई भत्ता, एवं अन्य भत्तों को तत्काल बहाली करते हुए पुरानी पेंशन भी लागू करेगी। भारतीय मानव समाज पार्टी के साथ समाज के लोग कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वादा करते हुए अपनी सदस्यता ग्रहण करते हुए भारतीय मानव समाज पार्टी में विश्वास जताया।
Tags
UP