ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने आम लोगों की फरियाद सुनी



शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी मंडल अदलहट के कार्यालय पर जनता दरबार में आम लोगों की फरियाद सुनी तथा निस्तारण किया। इसके बाद मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अदलहाट, बैजनाथ प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अमित पांडे, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतवंत भारती, महामंत्री अनूप जायसवाल एवं तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा राज्य मंत्री को बताया काफी दिनों से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठीक तरह से नहीं हो पा रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अफसर उनकी बात को नहीं सुन रहे हैं और लगाकार क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते विद्युत उपभोक्ताों को अधिक बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं की शिकायत पर ऊर्जा राज्य मंत्री ने विभागीय अफसरों समस्या का निदान करने का आदेश दिया। 

 



 

Comments