किसानों के खिलाफ पारित तीन अध्यादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मोर्चा द्वारा देश की प्रत्येक तहसील पर केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ जो तीन अध्यादेश 5 जून को केंद्र द्वारा पारित किए गए हैं के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इसी उपलक्ष में तहसील सदर में एक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें बीएमपी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद कामिल ने शिरकत करते हुए कहा कि इस सरकार में 5 जून को किसान अध्यादेश पारित करके यह सिद्ध कर दिया है कि यह सरकार किसान व मजदूर विरोधी है।


इस दौरान एसडीएम सदर ने धरने का विरोध किया, जिस पर सीओ सिटी आ गए और मोहम्मद कामिल व सीओ सिटी से नोकझोंक हुई। इस अवसर पर चमन सिंह जिला अध्यक्ष, महिपाल सिंह पूर्व प्रधान जबलपुर, कमर पाल सिंह, महिपाल सिंह, मास्टर चतर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post