कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय जयसिंहपुर का जिलाधिकारी ने  किया निरीक्षण, सभी व्यवस्था दुरूस्त


शि.वा.ब्यूरो, सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कस्तूरा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय जयसिंहपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-6, 7 व 8 के छात्र/छात्राओं के शयन कक्ष (डारमेट्री), शौंचालय, स्नानागार एवं वार्डेन कक्ष आदि का व्यापक गहन निरीक्षण किया। 

  जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय परिषद में भवन एवं परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में स्थापित सोलर पावर संयंत्र (02 किलोवाट) का भी निरीक्षण किया, जो क्रियाशील पाया गया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन एवं प्रेरणा पोर्टल में माध्यम से दर्ज कराने पर हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय में इनवर्टर के खराब होने के कारण सीसी टीवी कैमरा संचालित नहीं पाया गया, जिसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा शीघ्र ठीक कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उन्होंने विद्यालय निरीक्षण में सभी व्यवस्था दुरूस्त पायी गयी। 

              जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय वार्डेन राजकुमारी मिश्रा, सुनीता गुप्ता, ममता शुक्ला, पूनम, पूर्णकालिक शिक्षिकाएं तथा बबिता सिंह, रीता पाण्डेय, अंशकालिक शिक्षिका विद्यालय में उपस्थित पायी गयीं । अंशकालिक शिक्षिका किरन अवकाश लेकर दवा लेने गयी थी। शेष समस्त शिक्षणेत्तर कर्मी तथा रसोईयॉ, अनुचर एवं चौकीदार मौके पर उपस्थित पाये गये। 

               इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डीआर विश्वकर्मा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ओपी तिवारी आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post