कम्पनी सेक्रेटरी प्रवेश परीक्षा में सीएमएस की अंशुलिका मित्रा, गगनदीप मिश्रा एवं कृति श्रीवास्तव का चयन 


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल आरडीएसओ कैम्पस के तीन मेधावी छात्रों अंशुलिका मित्रा, गगनदीप मिश्रा एवं कृति श्रीवास्तव ने कम्पनी सेक्रेटरी प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इन मेधावी छात्रों ने इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इण्डिया (आईसीएसआई) के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित कम्पनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) में सफलता अर्जित कर सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम हेतु अपना चयन सुनिश्चित किया है। अब ये छात्र देश के प्रतिष्ठित वाणिज्यिक शिक्षण संस्थानों के माध्यम से उच्च स्तरीय योग्यता प्राप्त कर अपने सफल एवं स्वर्णिम भविष्य का सपना साकार कर सकेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post