शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जनपद की जैन शिक्षण संस्थाओं में आजीवन विभिन्न पदों पर रहते हुए इनकी बहुआयामी प्रगति में निरन्तर प्रयासरत व प्रेरणा स्रोत रहे स्व0 कामरेड़ सुरेन्द्र कुमार जैन,प्रख्यात अखिल भारतीय बैंकिंग ट्रेड यूनियन लीडर, नगरपालिका परिषद खतौली के पूर्व अध्यक्ष एवं श्री कुंद कुंद जैन एजुकेशन एसोसिएशन खतौली की पुण्य तिथि के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज 24 सितंबर को विद्यालय परिवार द्वारा आठवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी व संयोजक डा0 अमित कुमार जैन व सह-संयोजक चन्दन शर्मा ने बताया कि कामरेड़ जैन की जीवन शैली तथा उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को जीवन्त व अग्रसर बनाये रखने के प्रयासों की दिशा में एक छोटा सा कदम बढाते हुए विद्यालय परिवार ने मानव सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इस अवसर पर श्री कुन्द कुन्द जैन एजुकेशन एसोसिएशन खतौली के अध्यक्ष व विद्यालय प्रबन्धक राजीव जैन ने सभी सम्मानित लोगों व रक्तदाताओं का स्वागत किया। यू0पी0 बैंक इम्प्लाईज यूनियन मु0नगर के जिला अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बाबू जी के जीवन दर्शन को साझा किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा0 पंकज अग्रवाल एवं विजय कुमार जैन व रक्तकोष अधिकारी पीके त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर में देवेन्द्र कुमार जैन (आयरन वाले), महामंत्री कुन्द कुन्द जैन श्री कुंद कुंद जैन एजुकेशन एसोसिएशन खतौली, रविन्द्र जैन सहसचिव, श्री कुंद कुंद जैन एजुकेशन एसोसिएशन खतौली, वैभव जैन (सभासद), नमन जैन, संजय जैन (प्रेम विहार), रविन्द्र सिंह (कोषाध्यक्ष यू0पी0 बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन), तेजराज गुप्ता, शिवकुमार यादव (जिला अध्यक्ष, उ0प्र0मा0शि0, मु0नगर), संजय राठी व हरेन्द्र शर्मा (सदस्य जिला पंचायत, मु0नगर), राजीव शर्मा (सभासद), नीतू वशिष्ठ (प्राचार्य श्री कुन्द कुन्द जैन डिग्री कालेज खतौली), सुरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, सत्य प्रकाश मित्तल, विनोद जैन (नावला वाले), अनुज शर्मा, अभिलाश सुधा (पीएनबी) एवं उनके अनेक साथियों द्वारा उल्लेखनीय उपस्थिति एवं रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में लगभग 63 युनिट रक्तदान किया गया। उल्लेखनीय है कि गत वर्षों में हमें जनपद का एक बार में सबसे विशाल (अधिक यूनिट रक्तदाता) शिविर आयोजित करने का गौरव प्राप्त है।
शिविर में प्रमुख रूप से रक्त कोषाधिकारी डा0 पी0के0 त्यागी, डा0 सौराज सिंह, प्रभाष कुमार, मुदिर जिन्दल, शमशेर सिंह, कंवरपाल को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर राजीव जैन ने उपस्थित सभी महानुभवों, रक्तकोष की टीम के सदस्यों एवं रक्तदाताओं तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा शिविर को सफल बनाने में दिये योगदान के लिए धन्यवाद किया।