कलेक्ट्रेट परिसर में दुकान मिठाई, चाट चाय, पान के ठेके का नीलाम 10 सितम्बर को


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने सूचित किया है कि कलेक्ट्रेट परिसर में वर्ष 2020-21 के लिये दुकान मिठाई, चाट चाय, पान (निकट शिव मन्दिर) के ठेके का नीलाम दिनांक 10-09-2020 को समय, अपरान्ह 2 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया जायेगा।


ठेका शर्त 


 बोलीदाता को बोली से पूर्व जमानत धनराशि के रूप में 30,000/-(तीस हजार रूपये मात्र) की नकद धनराशि प्रतिभूति के रूप में जमा करनी होगी। दुकान/ठेके के लिए केवल स्थान दिया जायेगा, जिस पर अस्थाई निर्माण/खोका की व्यवस्था ठेकेदार स्वंय अपने खर्च पर करेगा तथा ठेका अवधि समाप्त होने पर स्थान को अपने खर्च पर खाली करेगा। उच्चतम बोलीदाता को नीलाम धनराशि का 1/4 भाग तत्काल जमा करना होगा तथा शेष 3/4 भाग ठेका/नीलाम स्वीकृत होने पर दो समान किस्तों में जमा करना होगा। नीलाम स्वीकृत करने अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार जिलाधिकारी को होगा। स्वीकृत ठेके की धनराशि का अनुबन्ध नियमानुसार देय स्टाम्प पेपर करना होगा। बोलीदाता की बोली से पूर्व अपना चरित्र प्रमाण पत्र व हैसियत प्रमाण पत्र, फोटो पहचान-पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में प्रस्तुत करना होगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post