शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला महिला चिकित्सालय में आज कायाकल्प कार्यक्रम की थीम beyond hospital boundry थीम के अंतर्गत जूम एप के माध्यम से एक वर्चुवल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक विषय पर चर्चा की गई। मीटिंग में जिला महिला अस्पताल की पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ. अमृता गर्ग द्वारा मुख्य वक्ता के रुप में प्रयत्न संस्था(एनजीओ) के पदाधिकारियों को जनसामन्य को जागरुक करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। डॉ. अमृता गर्ग ने कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड सेनेटाइजिंग, मास्क पहनने का सही तरीका, सोशल डिस्टेंसिंग, हाई रिस्क ग्रुर जैसे बुजुर्ग और बच्चे तथा गंभीर मरीजों को कोरोना के खतरे और सावझानियों के बारे में बताया। साथ ही होम आईसोलेशन, इम्यूनिटी बढ़ाने आदि विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रयत्न संस्था से समर्थ प्रकाश, डॉ. रिंकू गोयल, डॉ. रीना अग्रवाल तथा जिला महिला अस्पताल से ड़ॉ. अमृता रानी भांभे, प्रियंका तोमर और सबा रानी आदि ने वर्चुल मीटिंग में प्रतिभाग किया।