बीते दिनों दिवंगत हुए पत्रकार साथियों को श्रद्धांजलि आज








शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के विक्रम राव द्वारा बीते दिनों दिवंगत हुए अपने तीन साथियों को आज यूपी प्रेस क्लब में साय 4:00 बजे श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे। 

जारी प्रेस नोट के अनुसार  यूपी प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया है, जिसमें बीते दिनों दिवंगत हुए सहयोगी वरिष्ठ पत्रकार जमुना प्रसाद बोस, एसएल सिंह एवं बीवी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि संगठन द्वारा दी जाएगी । इस मौके पर IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के विक्रम राव, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ( UPWJU ) के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, महामंत्री पीके तिवारी, लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ( LWJU ) के मंडल अध्यक्ष शिव शरण सिंह एवं महामंत्री के विश्वदेव राव, सचिव विनीता रानी बिन्नी समेत कई वरिष्ठ संगठन के साथी मौजूद रहेंगे। यूपी प्रेस क्लब लखनऊ के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह ने साथी पत्रकारों से अपील की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धांजलि सभा में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए ही पधारें।

 

 

 

 


 

 



 



 




 



Post a Comment

Previous Post Next Post